पटना। INDIA एलायंस बना, लेकिन कुछ खास नहीं हो रहा. कांग्रेस अभी 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं. तो 5 राज्यों के चुनाव के बाद वो खुद ही सबको बुला लेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री और INDIA एलायंस के प्रमुख सहयोगी नीतीश कुमार का यह दर्द सीपीआई की रैली में फूटा.
पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित रैली में पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे रही है. कांग्रेस की दिलचस्पी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में है. पटना में और अन्य जगहों पर मीटिंग हुई थी और यह तय होकर INDIA का गठन हुआ था. अभी काम ज्यादा नहीं हो रहा है.
केंद्र सरकार पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आजादी से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है. बापू को तो ये लोग भुलवाना चाह रहे हैं. खत्म कर देना चाह रहे हैं हर चीज, इसलिए हम लोगों ने सभी दलों के साथ जो बातचीत की और तय किया कि एकजुट होकर जो देश को बदलना चाह रहे हैं उसको बचाइए.
नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग कांग्रेस को आगे बढ़ाने में लगे हैं, लेकिन उनको अभी इन सब चीजों की चिंता नहीं है. इसलिए पांच राज्य का चुनाव होगा तो खुद ही वे लोग सबको बुलाएंगे. हम तो देश को एकजुट करने के लिए लगे हैं.
सीपीआई की ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी वाले हिंदू-मुस्लिम में झंझट करवा रहे हैं. ये लोग कुछ न कुछ लोगों को लगाए रहता है. पहले तो बहुत घटना होती थी, लेकिन 2007 से हमने कंट्रोल किया है. जान लीजिए कि हिंदू-मुस्लिम में कोई झंझट नहीं है.