Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में चुनाव से ठीक पहले सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वो इसलिए क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच जमकर बहस होने की खबर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी पर गहलोत ने आवाज उठाई तो सोनिया गांधी को हस्तक्षेप करना पड़ा. सूत्र तो यहां तक दावा कर रहे है कि राहुल गांधी में गहलोत के प्रति इतना गुस्सा है कि वह राजस्थान में प्रचार करने को भी तैयार नहीं हैं.
अब तक कांग्रेस ने जिन उम्मीदवारों की घोषणा की है – उनमे शांति धारीवाल, महेश जोशी, धर्मेंद्र राठौड़ जैसे प्रमुख गहलोत सहयोगियों को टिकट नहीं दिया गया है.
वहीं खबरों की माने तो राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों का नाम तय करने को लेकर बुलाई गई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में माहौल भी गरम हो गया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत के बीच में इस दौरान बहस भी हो गई. माहौल इतना बिगड़ गया कि दोनों नेताओं को शांत कराने के लिए सोनिया गांधी को बीच में आना पड़ा.
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि राजस्थान में अभी तक सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम क्यों नहीं तय किए जा सके हैं. गहलोत से कहा, आप तीन महीने पहले कह रहे थे कि हमारी सरकार के खिलाफ नाराज़गी नहीं बल्कि कुछ विधायकों के खिलाफ नाराज़गी है. आज आप कह रहे हैं कि उनका विकल्प नहीं है तो फिर आपने उन सीटों पर दूसरी पंक्ति का नेतृत्व क्यों नहीं खड़ा किया. इस पर गहलोत ने भी आवाज थोड़ी ऊंची कर जवाब देना शुरू कर दिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार
- पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल अकादमी विवाद गहराया, शिक्षिका ने संचालिका पर बदनाम करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’, बोले- CM रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की, शिशुपाल से की तुलना
- इधर तेंदुए के रेस्क्यू के दौरान दहशत में थे रहवासी, उधर मजे से चाय की चुस्की लेते दिखे थाना प्रभारी, तस्वीरें हुई वायरल
- Republic Day 2025 : कर्तव्य पथ पर किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल, उत्तराखंड की झांकी ने बटोरी लोगों की तालियां