पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को पंजाब व दिल्ली की आप सरकारों के खिलाफ हमला बोला और एक्साइज नीति पर सवाल खड़े किए।
अपनी पटियाला स्थित रिहायश पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सिद्धू ने कहा कि दिल्ली में हुई एक्साइज की चोरी बड़ी है और इसको ठीक ठहराने की कोशिश में केजरीवाल सरकार सीनाजोरी कर रही है।
सिद्धू ने आगे कहा कि केजरीवाल की ओर से दावे किए गए थे कि उनकी सरकार में शिक्षण संस्थानों व धार्मिक स्थानों के पास शराब के ठेके नहीं खोले जाएंगे, लेकिन ढाई महीने के बाद ही हर गली-मोहल्ले व हर कोने में शराब बेचनी शुरू कर दी। सिद्धू ने कहा कि अगर पालिसी सही थी, तो फिर वापस न लेते। लेकिन हैरानी की बात है कि यह पालिसी पंजाब में भी लागू कर दी गई। शराब के ठेकेदारों की कमाई बढ़ा दी व सूबे की आय कम कर दी।
सिद्धू ने कहा कि एक्साइज पालिसी 200 या 300 करोड़़ की नहीं, बल्कि चार हजार करोड़ की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में चुनावों के वक्त केजरीवाल ने दावा किया था कि उनकी सरकार बनी, तो पंजाब में 5000 करोड़ की आय बढ़ाई जाएगी। रेते से 20 हजार करोड़ की आय करके खजाना भरने तक की बातें कही गई थीं। लेकिन ऐसा कुछ भी धरातल पर होता नजर नहीं आ रहा है।
सिद्धू ने कहा कि भगवंत मान उनके छोटे भाई हैं। उनसे कोई निजी लड़ाई नहीं है। लेकिन उन्होंने पंजाब से किए वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने जितने सवाल किए, उसके जवाब भी नहीं मिले। सिद्धू ने आरोप लगाया कि पंजाब के लोगों के खून-पसीने की कमाई की चोरी हो रही है, जिसके लिए वह हमेशा लड़ाई लड़ते रहे हैं व आगे भी लड़ते रहेंगे।
- राजस्थान: दलित युवक की हत्या पर उबाल, विरोध में सड़क पर उतरे लोग, निकाला मौन जुलूस
- ऑटो-बाइक की टक्कर में 19 वर्षीय बाइक सवार की हुई मौत, ननिहाल से अपने गांव जा रहा था युवक
- REET Exam 2024: 43 दिनों बाद होगी परीक्षा, सहीं जवाब के लिए मिलेंगे 5 ऑप्शन, 16 से आवेदन शुरू…
- यात्रियों की बल्ले-बल्ले: भोपाल से दिल्ली के सफर में 30 मिनट की होगी बचत, नए साल से रेलवे उठाने जा रहा यह कदम
- एसडीएम कार्यालय का घेराव कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, SDM पर भड़के कांग्रेस विधायक, बोले – भाजपा सरकार में अधिकारी निरंकुश हो चुके