ICC CWC 2023 AFG vs NED: स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 34वें मैच में शुक्रवार, तीन नवंबर को अफगानिस्तान का सामना नीदरलैंड (AFG vs NED) से होगा. अफगानिस्तान ने अब तक इस टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया है और तीन मुकाबले जीत चुकी है. नीदरलैंड ने भी प्रभावी प्रदर्शन करते हुए अब तक दो मैचों में उलटफेर कर चुकी है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराया है. अफगानी टीम अपने बेहतरीन स्पिन आक्रमण की बदौलत नीदरलैंड के खिलाफ इकाना की पेचीदा पिच (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) पर प्रबल दावेदार होगी और वह इस मैच में दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करने के साथ अपना नेट रन रेट भी बढ़ाने का प्रयास करेगी.

बता दें कि, अफगानिस्तान के छह अंक हैं जबकि नीदरलैंड के चार अंक हैं जिससे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए वह बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी ताकि उसके नेट रन रेट में इजाफा हो. अफगानिस्तान की ताकत हमेशा गेंदबाजी रही है लेकिन इस बार उनकी बल्लेबाजी एकजुट प्रदर्शन कर रही है. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई मध्यक्रम में डटे रहे हैं जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, इब्राहिम जदरान और इकराम अलीखिल जैसे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर जिम्मेदारी उठाई है. राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे गेंदबाज इकाना स्टेडियम में गेंदबाजी करने के लिए उत्सुक होंगे जिसकी पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है.

India vs Sri lanka Match: भारत के खिलाफ बांह में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे श्रीलंकाई खिलाड़ी, जानिए इसके पीछे की वजह…

दूसरी ओर, नीदरलैंड के लिए इस विश्व कप में सबसे बड़ी समस्या उनकी सलामी जोड़ी रही है. मैक्स ओडॉउड अब तक टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलनी होगी. स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली नीदरलैंड ने ईडन गार्डन्स में पिछले मैच में बांग्लादेश को 142 रन के मामूली स्कोर पर आउट कर विश्व कप में एक और उलटफेर किया था. कप्तान एडवर्ड्स उनकी बल्लेबाजी के स्तंभ हैं जिसमें अनुभवी साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, कोलिन एकरमैन और लोगान वान बीक भी अहम रहे हैं. टीम की गेंदबाजी अब तक प्रशंसनीय रहा है. नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच अब तक नौ वनडे खेले गए हैं. इसमें अफगानी टीम ने सात और नीदरलैंड ने दो मैच जीते हैं.

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

नीदरलैंड

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉउड, वेस्ले बारेसी, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.

ICC CWC 2023 : New Zealand के लिए बड़ी खबर, टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट से उबरे, पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे वापसी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus