पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंगरौली जिले में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। जहां AAP प्रत्याशी रानी अग्रवाल के समर्थन में रोड शो कर जनता का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रोज खड़े होकर धमकी दे रहे हैं कि गिरफ्तार कर लेंगे। आप केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे। हजारों-लाखों केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार करोगे।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगरौली में चुनावी रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा- जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगों ने चमत्कार करके दिखाया, आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के लोग भी चमत्कार करके दिखाएंगे। जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे मुझे नहीं पता कि मैं जेल में रहूंगा या बाहर रहूंगा। लेकिन सब लोग ये कहेंगे कि सिंगरौली में अरविंद केजरीवाल आए और हमने उन्हें ऐतिहासिक जीत देकर भेजा।
ईडी ने केजरीवाल को भेजा था समन
शराब घोटाले मामले में जांच कर रही ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को नोटिस भेजकर आज 2 नवंबर को कार्यालय में पेश होने को कहा था। बता दें कि ईडी से पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल को सीबीआई अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुला चुकी है। दिल्ली की शराब नीति में हुए घोटाले से जुड़े मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा एमपी संजय सिंह पहले ही गिरफ्तार हैं।
हम अन्ना आंदोलन से निकले हैं
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “तुम्हारी दस साल से देश में सरकार है। आज देश का बच्चा-बच्चा पूछ रहा है कि देश में कितने स्कूल बनाए। किस-किस का मुंह बंद करोगे। हम अन्ना आंदोलन से निकले हैं। रामलीला मैदान की स्टेज पर मैं, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया बैठते थे। हमें गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन जो करोड़ों लोगों की भीड़ रामलीला मैदान में आती थी, उन्हें कैसे गिरफ्तार करोगे?
भगवंत मान का बीजेपी सरकार पर हमला
सिंगरौली में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम किसानों गरीबों को कोई भी योजना के तहत लाभ दें तो बीजेपी के लोग कहते हैं कि रेवड़ियां बांट रहे हैं। लेकिन बीजेपी के प्रधानमंत्री ने 15 लाख गरीबों के खातों में देने की बात कही थी क्या वह रेवड़ी नहीं थी? इस दौरान आम आदमी पार्टी के दोनों नेता ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरने का प्रयास किया।
ईडी ने केजरीवाल को भेजा था समन
शराब घोटाले मामले में जांच कर रही ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को नोटिस भेजकर आज 2 नवंबर को कार्यालय में पेश होने को कहा था। बता दें कि ईडी से पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल को सीबीआई अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुला चुकी है। दिल्ली की शराब नीति में हुए घोटाले से जुड़े मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा एमपी संजय सिंह पहले ही गिरफ्तार हैं।
केजरीवाल को ED का जवाब
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से भेजे गए समन नोटिस को गैर कानूनी बताया है। केजरीवाल ने ईडी को भेजे जवाब में इसे वापस लेने की मांग करते हुए चुनाव से लेकर दिवाली तक का हवाला दिया है। केजरीवाल ने यह भी सवाल उठाया है कि ईडी की नोटिस से पहले भाजपा नेता मनोज तिवारी को कैसे इसकी सूचना मिली।
अरविंद केजरीवाल ने समन से बचते हुए नोटिस पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने जवाब में कहा, ‘समन में यह साफ नहीं है कि मुझे किस रूप में बुलाया गया है, गवाह के तौर पर या आरोपी के रूप में। समन की कोई वजह नहीं बताई गई है। इसमें यह भी नहीं बताया गया है कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर बुलाया गया है या दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते या आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक होने की वजह से। ’
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक