Rajasthan Election: कामां सीट से भाजपा ने नौक्षम चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। नौक्षम चौधरी राजनीति में युवा चेहरा है जो लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दें कि नौक्षम चौधरी की मां रंजीत कौर हरियाणा काडर में आईएएस ऑफिसर हैं, वहीं, उनके पिता आरएस चौधरी जज हैं।

बीजेपी ने आज अपनी 58 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें नौक्षम चौधरी को भरतपुर जिले की कामां विधानसभा से मैदान में उतारा है। 2019 सितंबर में नौक्षमा ने भाजपा ज्वाइन की थी।

उन्होंने दिल्ली के मिरांडा कॉलेज से राजनीति की शुरूआत की। मिरांडा कॉलेज के बाद वह तीन साल तक लंदन में रहीं। जानकारी है कि नौक्षम को दस भाषाओं का ज्ञान है। नौक्षम चौधरी ने राजनीति में आने के लिए एक करोड़ की नौकरी का ऑफर को भी ठुकराया दिया था।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें