गोरखपुर. यूजीसी के भारतीय और विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच शैक्षिक मंजूरी के तहत दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय व उत्कृष्ट विदेशी विश्वविद्यालय ड्यूल, ज्वाइंट व ट्विन डिग्री कोर्सेज कराएंगे. इसके संचालन के लिए गोविवि प्रशासन ने निदेशक शोध प्रो. दिनेश यादव के संयोजकत्व में चार सदस्यीय समिति गठित कर दी है. समिति में निदेशक इंटरनेशनल सेल डॉ. रामवंत गुप्ता सदस्य सचिव, रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. सचिन कुमार सिंह सदस्य तथा भौतिक विज्ञान विभाग के डॉ. अम्बरीश श्रीवास्तव सदस्य के रूप में कार्य करेंगे.
यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की पूजा, राज्यपाल भी रहीं मौजूद
इस शैक्षणिक सहयोग विनिमय से गोरखपुर विश्वविद्यालय के होनहार छात्र, विदेशी संस्थानों के पाठ्यक्रम के माध्यम से उच्च-शिक्षा को अंतरराष्ट्रीयकरण व बहुविषयक शिक्षा की ओर ले जा सकेंगे. साथ ही विदेशी छात्रों के लिए गोविवि में अध्ययन, शैक्षणिक व बौद्धिक सहयोग आसान होगा. गोविवि ने समिति का गठन नैक मूल्यांकन में 3.78 स्कोर के साथ उक्त डिग्री के लिए अर्हता रखते हुए यूजीसी के निर्देश पर किया है. जो पालिसी-डाक्यूमेंट का निर्धारण, विनिमयन व अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक सहयोग के सरलीकरण की दिशा में कार्य करेंगी.