भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी बयार के बीच आज नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न हो गई। आज का दिन प्रदेश के शीर्ष दलों के लिए काफी चुनौती भरा रहा। एक तरफ सभी दलों को अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार की तैयारी करनी थी। वहीं दूसरी ओर पार्टी से बागी नेताओं को नामांकन वापस लेने के लिए भी मनाना था। एक तरफ से देखा जाए तो दोनों दल इसमें काफी हद तक सफल भी हुए। इस नाम वापसी के दौरान पारिवारिक मतभेद भी देखने को मिले हैं। कांग्रेस के चार पूर्व विधायकों ने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था जिसे अंत तक नहीं बदला। वहीं भोपाल उत्तर सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ अकील के भाई ने अपने भतीजे आतिफ अकील के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
महिला ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार, कहा- मुझे मां बनना है, जानें क्या है पूरा मामला
जानें कहां क्या हुआ
निवाड़ में बड़ी बगावत हुई है। पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा से सांसद रहे स्वर्गीय नंद कुमार चौहान के बेटे हर्ष सिंह चौहान बुरहानपुर से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने उन्हें मनाने की कोशिश की पर वह नहीं मानें।
नंद कुमार चौहान का खंडवा लोकसभा सीट में काफी दबदबा था। पिता की मौत के बाद बेटे को उम्मीद थी कि बीजेपी उन्हें विधानसभा का टिकट देगी लेकिन बीजेपी ने हर्ष सिंह को टिकट नहीं दिया जिस कारण से उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
दमोह विधानसभा क्षेत्र 55 से अवधेश सिंह लोधी ने नामांकन वापिस लिया। भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अवधेश सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा था।
निवाड़ी से कुक्कुट विकास निगम के उपाध्यक्ष राम कुशवाहा भी निर्दलीय लड़ने पर अड़े।
टीकमगढ़ से पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव निर्दलीय लड़ेंगे।
दमोह जिले के हटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बागी भगवान दास चौधरी बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
दमोह जिले के जबेरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के बागी विनोद राय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
केजरीवाल होंगे गिरफ्तार! जताई अपनी गिरफ्तारी की आशंका, बोले- मुझे तो गिरफ्तार कर लोगे लेकिन…
पिछले 24 घंटे में 15 बागियों को कांग्रेस ने बैठाया
कांग्रेस काफी हद तक अपने बागी नेताओं को मनाने में सफल हुई है। कांग्रेस ने पिछले 24 घंटे में 15 बागियों को मना लिया। हालांकि पार्टी के चार पूर्व विधायक नहीं माने। महू के पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार, सिवनी-मालवा के पूर्व विधायक ओम प्रकाश रघुवंशी को कांग्रेस नहीं मना पाई। साथ ही आलोट से पूर्व विधायक प्रेमचंद गुड्डू, गोटेगांव से पूर्व विधायक शेखर चौधरी भी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
भोपाल उत्तर सीट पर कांग्रेस विधायक आरिफ अकील के भाई आमिर अकील भतीजे आतिफ अकील के सामने चुनाव लड़ेंगे।आमिर अकील को चुनाव आयोग से चुनाव निशान हॉकी बॉल मिला है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक