सुकमा। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बस्तर में नक्सलियों की सक्रियता और विरोध तेज होने लगा है. 7 नवम्बर को प्रथम चरण का मतदान कोंटा विधानसभा में होना है. मगर इससे पहले नक्सलियों की ओर से कहीं पर्चा जारी कर तो कहीं आगजनी की वारदातों को अंजाम देकर चुनाव बहिष्कार कर रहे हैं. इसी बीच गुरुवार देर रात साप्ताहिक बाजार कोंटा से ग्रामीणों को लेकर लौट रही 2 टाटा मैजिक वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. Read More- CG Assembly Election 2023: सीएम भूपेश बघेल आज तीन जिलों में करेंगे धुआंधार प्रचार, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

बता दें कि बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाका कोंटा विधानसभा है. नक्सलियों की ओर से लगातार चुनाव का बहिष्कार अलग-अलग तरीके से किया जा रहा है. अब देखना होगा कि 7 तरिख को मतदान कितने शांत तरीके से करने में निर्वाचन आयोग सफल होगा.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले माओवादियों ने कांकेर और बीजापुर जिले के 4 ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया था. इसमें कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में 3 ग्रामीणों की हत्या की है. बताया जा रहा कि 4-5 दिन पहले नक्सली ग्रामीणों को घर से उठाकर ले गए थे. फिर गुरुवार को मुरखोंडी गांव के पास तीनों का शव मिला.

वहीं बुधवार की दरमियानी रात बीजापुर जिले के ग्राम गलगम निवासी मुचाकी लिंगा पिता मल्ला की अज्ञात माओवादियों ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या की है. हत्या के बाद शव को नड़पल्ली और गलगम के बीच रोड किनारे फेंका गया. माओवादियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए वारदात को अंजाम दिया है.