नई दिल्ली. आनंद विहार के सूर्या निकेतन में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरे मजदूर की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त निजाकत (40) के तौर पर हुई, जो यूपी के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले थे. फिलहाल सीमापुरी जवाहर पार्क इलाके में रहते थे .
पुलिस के मुताबिक, निजाकत की मौत की खबर रविवार रात करीब 10:30 बजे सीमापुरी थाना पुलिस को जीटीबी अस्पताल से मिली. के पुलिस अफसरों ने पूछताछ की तो परिजनों आनंद ने बताया कि आनंद विहार इलाके के सूर्या निकेतन स्थित एक मकान बन रहा है. निजाकत वहां पर बेलदारी का काम कर रहे थे. वो दोपहर करीब 1:00 बजे बिल्डिंग की छत से नीचे गिर गए . जख्मी हालत में जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सीमापुरी पुलिस ने आनंद विहार थाना पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसने देर रात परिजनों से पूछताछ कर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया.