शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी वादों का दौर जारी है. कांग्रेस लगातार अपनी जीत पक्की करने के लिए तरह-तरह हथकंडे अपना रही है. इसी बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक बार फिर प्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर पोस्ट करके दी है.
कमलनाथ ने एक्स पर लिखा-
”खुशहाल कर्मचारी से खुशहाल मध्यप्रदेश” के नवनिर्माण के लिये मैं वचनबद्ध हॅू. पुलिसकर्मियों के त्याग एवं बलिदान का सम्मान करते हुये कांग्रेस सरकार-
- पुलिस कर्मचारियों को सुनिश्चित साप्ताहिक अवकाश पुन: देगी.
- विभिन्न पुलिस भत्तों जैसे- मोटरसाईकिल भत्ता, वर्दी भत्ता, आहार भत्ता आदि की राशि बढ़ायेंगे.
- आरक्षक से लेकर अधिकारियों तक के रूके प्रमोशन तत्काल प्रारंभ करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि सेवा काल में सभी को 3 प्रमोशन मिले.
- पुलिसकर्मियों की गृह जिले में पदस्थापना का प्रावधान करेंगे.
- निवास कार्यालय एवं कार्यालयों में लगे पुलिसकर्मियों को फील्ड पोस्टिंग के अवसर देंगे.
- आरक्षकों की ग्रेड पे में सुधार करेंगे.
- विशेष पुलिस बल व विशेष शाखा के कर्मियों के जिला पुलिस बल में संविलियन का भर्ती नियमों में प्रावधान करेंगे.
- होमगार्ड सैनिकों को राज्य पुलिस कर्मियों के समान दर्जा देकर वेतनमान में सुधार करेंगे और पुलिस बल में सेवा का प्रावधान करेंगे. ट्रांसफर नीति 2016 पुन: प्रारंभ करेंगे.
- उपनिरीक्षकों की 2017 से बंद पड़ी भर्ती को तत्काल प्रारंभ करेंगे. कांग्रेस का लक्ष्य है कि पुलिस कल्याण से मध्यप्रदेश सुरक्षित बने.
“कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी” MP ELECTION 2023: कुछ माने तो कुछ अड़े रहे, बीजेपी-कांग्रेस के बागियों की स्थिति साफ, जानिए किसने नाम लिया वापस और कौन अब भी लड़ रहा चुनाव ?
गौरतलब है कि बीते दिन कमलनाथ ने एक और वादा करते हुए कहा था कि कांग्रेस सरकार 2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती करेगी और ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख नए पद बनाकर भर्ती होगी. भर्ती परीक्षाओं में कोई शुल्क देय नही होगा, 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक