रमेश सिन्हा, पिथौरा। पिथौरा वन परिक्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों ने अपनी धमक दर्ज कराई है. हाथियों के टेका गांव के पास देखे जाने से ग्रामीणों दहशत का माहौल है. हाथियों के पहुंचने की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग और पुलिस को दे दी गई है.
पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम गिरना , सुखीपाली , भुरकोनी, बुन्देली , गोपालपुर , लक्ष्मीपुर के रिहायशी इलाके में 3 जंगली हाथियों को देखा गया है. यही नहीं यहां पहुंचे हाथियों द्वारा किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. वहीं हाथियों के हमले से वन परिक्षेत्र में अब तक तीन से चार लोगों की मौत हो चुकी है जिसकी वजह से लोगों में भय का माहौल है.
ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. जहां नेशनल हाईवे को पुलिस द्वारा लगभग 1 घंटे के लिए बंद कर दिया गया और वन विभाग की टीम द्वारा हाथियों को क्षेत्र से बाहर खदेड़ने की कवायद में लगी रही. वहीं हाथियों को देखने सड़क में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी लग गई थी.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=v_Y-drjmSg4[/embedyt]