नई दिल्ली- आईएएस की नौकरी छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले ओमप्रकाश चौधरी को लेकर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री परिषद की बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग में रमन ने कहा कि- ये एक राजनीतिक दल की ताकत ही है कि ओमप्रकाश चौधरी जैसे युवा आईएएस अपने कॅरियर को दांव पर लगाकर संघर्ष का रास्ता चुन रहा है. यह छोटी बात नहीं है. यह बहुत बड़ा निर्णय है. मैं उनके निर्णय का स्वागत करता हूं. 
रमन ने कहा कि ओपी बेस्ट कलेक्टर रहे हैं. वह चाहते तो तीस साल तक नौकरशाह के रूप में बेहतर भविष्य बना सकते थे. लेकिन उन्होंने लाल बत्ती का मोह छोड़कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास जाकर कहा कि मैं अपना जीवन पार्टी के लिए समर्पित करना चाहता हूं. मेरा पार्टी जैसा उपयोग करे. मुख्यमंत्री ने कहा कि- छत्तीसगढ़ में हम ओमप्रकाश चौधरी का बेहतर उपयोग करेंगे.
गौरतलब है कि हाल ही में आईएएस की नौकरी से ओमप्रकाश चौधरी ने इस्तीफा दिया था. नौकरी छोड़े जाने के बाद ओपी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने पार्टी की सदस्यता ली है. चर्चा है कि बीजेपी उन्हें खरसिया सीट से आगामी चुनाव के लिहाज से अपना उम्मीदवार बना सकती है.