मुकेश सेन, टीकमगढ़। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार (2 नवंबर) को लोकसभा की आचार समिति (एथिक्स कमेटी) के समक्ष पेश हुईं थी। महुआ मोइत्रा पर लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछने के गंभीर आरोप लगे है। इस मामले की जांच कर रही समिति ने उनको जवाब देने के लिए तलब किया था, लेकिन बैठक में पूछे गए सवालों को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। मोइत्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे अनैतिक, आपत्तिजनक और अश्लील सवाल किए गए है।
वहीं इस पर लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि महुआ मोइत्रा सवालों का जवाब देने के बजाय गुस्से में आ गईं। उन्होंने सभापति और समिति के सदस्यों के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया।सोनकर ने कहा कमेटी द्वारा वही सवाल पूछे गए थे जो हीरानंदानी और निशिकांत दुबे ने शिकायत में कहे थे। प्रश्नों से बचने के लिए महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी और चेयरमैन पर जिस भाषा का प्रयोग किया है वो एक महिला और सांसद को शोभा नहीं देता।
वो सवालों से बचना चाहती है, उन्हें कमेटी ने 03 ऑप्शन दिये थे कि आप अपना जवाब लिखित मौखिक व कमेटी के सामने दे सकती है, लेकिन मैं फिर कहूंगा कि नेता का जीवन व्यक्तिगत नही होता है। आप पर आरोप लगे है आपको जवाब देना होगा। एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष सोनकर ने टीकमगढ़ दौरे पर पत्रकारों से चर्चा में कही।
15 अक्टूबर को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने की थी स्पीकर से शिकायत
गौरतलब है कि झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की ओर से 15 अक्टूबर को दावा किया था कि टीएमसी एमपी महुआ मोइत्रा पैसे और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछती हैं। इस मामले को लेकर सांसद दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी भी लिखी थी और एथिक्स कमेटी के पास भेजने का आग्रह किया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक