दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट का जज होना आम बात तो बिल्कुल भी नहीं है. देश के सबसे बेहतरीन औऱ काबिल लोग इस पद पर बैठते हैं. इस बात पर भी शायद ही किसी को कोई शक हो. इस बार सुप्रीम कोर्ट के कुछ जजेस ने ऐसा शानदार काम किया कि हर कोई उनकी तारीफ के पुल बांधने में लगा है.
दरअसल, केरल में आई भयावह बाढ़ ने लाखों जिंदगियों को न सिर्फ तबाह कर दिया बल्कि गाड्स ओऩ कंट्री कहे जाने वाले राज्य को लोगों की मदद का मोहताज बना दिया. केरल की मदद करने को न सिर्फ पूरा देश दौड़ा बल्कि हरकोई अपनी क्षमता के मुताबिक केरल के लोगों की मदद के लिए खड़ा हुआ.
ऐसे में देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था सुप्रीम कोर्ट के जज भी कैसे पीछे रहते. कई सालों में ऐसे विरले क्षण पैदा होते हैं जिसका गवाह लोग बनते हैं. ऐसे ही एक बेहद विरले क्षण में केरल के लोगों की मदद के लिए आयोजित कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के दो जजों ने वो कर दिया जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की हो.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट कवर करने वाले पत्रकारों ने केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक कल्चरल प्रोग्राम का आय़ोजन किया. जिसका मकसद था इस प्रोग्राम से इकट्ठा किए पैसे को केरल के बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाने का. बस, इस मौके पर केरल से ताल्लुक रखने वाले दो जजों जस्टिस कुरियन जोसेफ औऱ केएम जोसेफ ने न सिर्फ बाढ़ की विभीषिका को बताते हुए गाने गाए बल्कि केरल के लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए हम होंगे कामयाब….गाना भी गुनगुनाया.
इन जजों का मकसद गाना सुनाकर सिर्फ औऱ सिर्फ केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का था. जिसमें वे सफल भी हुए. देखते ही देखते करोड़ों रुपये की धनराशि इकट्ठी हो गई. सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों ने 25,000 की धनराशि अपनी तरफ से केरल के बाढ़ पीड़ितों को दी औऱ अटार्नी जनरल केके वेनुगोपाल ने एक करोड़ की मदद दी वहीं उनके बेटे औऱ सीनियर एडवोकेट कृष्णन वेनुगोपाल ने 15 लाख की मदद रिलीफ फंड में की.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के जज अपने बेहद धीर गंभीर स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. सार्वजनिक मंचों पर उनका बर्ताव शायद ही कभी ऐसा रहा हो जिसपर किसी ने उंगली उठाई हो. ऐसे में केरल के लोगों की मदद के लिए जस्टिस जोसेफ का गाना वाकई न सिर्फ काबिल-ए-तारीफ है बल्कि हमें एहसास दिलाने के लिए काफी है कि इस देश का संविधान सुरक्षित औऱ संवेदनशील हाथों में है. हर कोई इन जजों के इस काम की तारीफ करते हुए यही कह रहा है कि…जज साहब आपने हमारा दिल जीत लिया.