भोपाल. मध्य प्रदेश औऱ छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने अपने सारे पत्ते फेंटने शुरु कर दिए हैं. पार्टी किसी भी कीमत पर दोनों राज्यों की सत्ता पर काबिज होने के प्रयासों में जुट गई है. इसके लिए उसने लोकलुभावन घोषणाएं कर अपने पक्ष में हवा बनाना शुरु कर दिया है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार बनते ही पेट्रोल पर 5 रुपये औऱ डीजल पर 3 रुपये वैट कम किया जाएगा. इतना ही नहीं शिवराज सरकार पर बेहद हमलावर कमलनाथ ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो शिवराज सरकार के सारे घोटालों की जांच कराएगी. उन्होंने कहा कि राज्य की आबादी का बड़ा हिस्सा खेती-किसानी से जुड़ा है. कांग्रेस के प्रमुख मुद्दों में किसान औऱ बेरोजगार होंगे.
उन्होंने शिवराज सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि हम सिर्फ विकास औऱ रोजगार को अपने एजेंडे में प्रमुख तौर पर रखेंगे. हर वो रास्ता खोजेंगे जिससे रोजगार के मौके पैदा हों. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस घोषणापत्र जारी करने के बजाय वचन पत्र जारी करेगी औऱ अपने हर वादे को पूरा करने के लिए पार्टी जी-जान लगा देगी. कमलनाथ ने ये भी बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 17 सितंबर से सूबे में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत कर देंगे. ये शुरुआत भोपाल से होगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस लंबे अरसे से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से सत्ता से बाहर है. जिसका असर पार्टी के कार्यकर्ताओँ औऱ वोट बैंक पर पड़ रहा है. इस बार करो या मरो के हालात में पार्टी किसी भी कीमत पर भाजपा को पटखनी देना चाहती है. अपनी इस घोषणा से पार्टी ने साफ कर दिया है कि वो भाजपा को हराने के लिए तगड़े होमवर्क के साथ मैदान में उतरेगी.