कटक: भुवनेश्वर में एक रेंज रोवर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें गंभीर रूप से घायल हुई महिला की शुक्रवार को मौत हो गई. गौरतलब है कि महिला की पहचान लोपामुद्रा साहू के रूप में हुई है. कटक के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

31 अक्टूबर को भुवनेश्वर के पावर हाउस रोड पर एक हादसा हुआ था. जानकारी के अनुसार उसी हादसे में घायल हुई युवती के इलाज करने वाले डॉक्टर ने शुक्रवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया. दरअसल, दो बाइक सवारों को एक रेंज रोवर कार ने टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद महिला को भुवनेश्वर के कैपिटल हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन उनकी हालत बिगड़ने के कारण उन्हें कटक रेफर करना पड़ा.

सिर में गंभीर चोट लगने के कारण डॉक्टर ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक युवती का इलाज आईसीयू में चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, भुवनेश्वर में हुए हादसे में सेना का एक रिटायर जवान और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. जवान का भुवनेश्वर और युवती का कटक में इलाज चल रहा था.

गाड़ी एक निजी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड थी. संबंधित निजी कंपनी का निदेशक विशाल दास था. विशाल दास पूर्व मंत्री नब किशोर दास के बेटे हैं. हालांकि दुर्घटना के बाद केवल ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें