शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक महासंग्राम तेज हो गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को AIMIM चीफ एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के राम मंदिर का ताला खुलवाने वाले बयान पर पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 1992 में कहा था कि वो बाबरी मस्जिद बनवाएगी, लेकिन क्या हुआ? ये सब झूठ है. कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है.
दरअसल, विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कमलनाथ ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि राजीव गांधी ने ही राम मंदिर का ताला खुलवाया था. उन्होंने कहा था कि हमें इतिहास नहीं भूलना चाहिए. जहां तक बात राम मंदिर का है तो यह किसी एक पार्टी और एक व्यक्ति का नहीं है. राम मंदिर भारत के सभी नागरिकों का है. कमलनाथ के इस बयान पर आज हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओवौसी ने पलटवार किया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की बीजेपी और RSS के बराबर भूमिका थी… कांग्रेस RSS की मांग है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं… अब, हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी ऐसा करेंगे. जनवरी में जब राहुल गांधी किसी कार्यक्रम में जाएं तो उन्हें अपने साथ ले जाएं, राम-श्याम की जोड़ी अच्छी रहेगी.”
MP Assembly Election 2023: कमलनाथ ने फिर दोहराया अपना वादा, पुलिसकर्मियों के लिए किया ये बड़ा ऐलान
ओवैसी ने आगे कहा कि ”1986 में आपकी पार्टी सरकार में थी और बूटा सिंह मंत्री मंत्री थे. मैं उम्मीद करता हूं कि कमलनाथ ने जो कहा है उसे देश की जनता देख रही होगी. कांग्रेस पार्टी के चेहरा देखना है तो 1969 में अहमदबाद में हुए दंगे याद करिए. कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है.” वहीं ओवैसी के बयान पर कमलनाथ ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “कोई कुछ भी कहे, मुझे जो कहना था मैंने कह दिया कि राम मंदिर हमारे देश के हर व्यक्ति का है.”
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक