SPORTS DESK. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का लीग चरण अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है. इस कड़ी में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच बेंगलुरु (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेगी क्योंकि जीतने वाली टीम सेमीफाइनल की ओर एक कदम और बढ़ा देगी. कीवी टीम शुरुआती चार मैच जीतकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन पिछले तीन मैचों में मिली हार उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को धूमिल कर रही है. दूसरी ओर पाकिस्तान सात मैचों में तीन मैच ही जीत पाई है और अगर वह न्यूजीलैंड को हरा देती है तो उसके आठ अंक हो जाएंगे. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा.

बता दें कि, न्यूजीलैंड चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा है. अंगूठे की चोट से वापसी का प्रयास कर रहे केन विलियमसन (Kane Williamson) पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भी बाहर रह सकते हैं. चोटिल मैट हेनरी (Matt Henry) बचे हुए विश्व कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे मे तेज गेंदबाज काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) को मौका मिल सकता है. पाकिस्तान की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) और फखर जमां (Fakhar Zaman) ने अर्धशतक लगाए थे. टीम इस सलामी जोड़ी के साथ ही मैदान पर उतरेगी. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने पिछले मैच में तीन विकेट चटकाए थे. टीम को अफरीदी से न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी ही घातक गेंदबाजी की उम्मीद होगी. विश्व कप में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को अब तक सात मैचों में हराया है और उसे सिर्फ दो मुकाबले में ही शिकस्त झेलनी पड़ी है.

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, काइल जैमिसन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट.

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें