Saudi Arabia Invest in IPL: दुनिया की सबसे महंगी T20 क्रिकेट लीग IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) से जुड़ी एक बड़ी खबर इन दिनों सुर्खियों में है. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Saudi Prince Mohammed bin Salman) ने इंडियन प्रीमियर लीग में अरबों के निवेश की इच्छा जताई है. अगर ये डील सफल रहती है तो इंडियन प्रीमियर लीग को एक कंपनी में ट्रांसफर किया जा सकता है, जिसकी वैल्यू 30 अरब डॉलर की होगी.

जानकारी के मुताबिक सऊदी क्राउन प्रिंस ने सितंबर में भारत दौरे के दौरान इसे लेकर बात की थी, जिसमें उन्होंने IPL में 5 अरब डॉलर का निवेश करने और अन्य देशों में विस्तार करने में मदद करने का प्रस्ताव रखा था. मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों ने इस संबंध में भारत सरकार के अधिकारियों से बातचीत भी की है.

Read more- ICC CWC 2023 AFG vs NED: अफगानिस्तान ने लगाई जीत की हैट्रिक, नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया, सेमीफइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकार

डील को लेकर उत्सुक दिखे आईसीसी अध्यक्ष

वहीं आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने इसे लेकर कहा कि सऊदी अरब क्रिकेट में निवेश के लिए उत्सुक है. उन्होंने बताया कि उन्होंने दूसरे खेलों में भी अच्छा काम किया है. ऐसे में वे क्रिकेट में भी ऐसा कर सकते हैं. वे खेल में निवेश के लिए उत्सुक हैं और एशिया में क्रिकेट की लोकप्रियता के चलते उनके पास बड़ा मौका भी है

दुनिया की सबसे अमीर लीग्स में शुमार है IPL

बता दें कि आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर लीग्स में से एक है और 2008 में इसका उद्घाटन हुआ था. आईपीएल के अब तक 16 सीजन आयोजित हो चुके हैं, आईपीएल ने उद्घाटन के बाद ही दुनिया के खिलाड़ियों और कोच को भारत के तरफ आकर्षित किया है.

Read more- ICC CWC 2023 NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर

गौरतलब है कि सऊदी अरब अब खुद को इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में स्थापित करने की कोशिश कर रहा है. सऊदी अरब फुटबॉल और गोल्फ में बड़ा निवेश कर चुका है. रोनाल्डो और नेमार जैसे दिग्गज करोड़ों की फीस लेकर लोकल क्लब के लिए खेल रहे हैं. सऊदी क्राउन प्रिंस इंडियन प्रीमियर लीग को फुटबॉल लीग्स की तर्ज पर दूसरे देशों में विस्तार करना चाहते हैं. हालांकि इस संबंध में भारत सरकार और बीसीसीआई ने कोई फैसला नहीं किया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus