मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल और आचार संहिता के बीच भी अपराधियों में खौफ दिखाई नहीं दे रहा है। प्रदेश में लगातार गोली चलने की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला मुरैना जिला के दिमनी विधानसभा से सामने आया है। यहां रथोल में देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों में इस वारदात से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वहीं परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया है।
बदमाशों ने कम कीमत पर मांगी शराब, नहीं देने पर दुकान पर फेंका पेट्रोल बम, CCTV में कैद हुई घटना
पूरा मामला दिमनी थाना इलाके के रथोल के पुरा गांव का है जहां आज शुक्रवार देर शाम कुछ युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने मामूली विवाद में 33 वर्षीय इंदल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। इस दौरान मृतक के परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से इनकार कर दिया। वहीं गोलीकांड से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नेशनल हाईवे 552 पर चक्का जाम कर दिया है और न्याय की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों से गोली चलने का मामला सामने आया है। इस तरह की घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ प्रदेश में कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। आचार संहिता लगने की वजह से पुलिस मुस्तैद होकर काम करने का दावा कर रही है। लेकिन अपराध पर अंकुश लगता नजर नहीं आ रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक