नीलमराज शर्मा पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आवारा कुत्तों का आतंक है। कुत्तों के आतंक से बच्चे और बूढ़े सभी भयभीत है। आवारा कुत्ते अब बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमले का है।

जानकारी के अनुसार ग्राम कटवारिया में घर के बाहर बैठी एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पागल कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह आसपास के लोगों ने वृद्ध की जान बचाई और उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ललिता चौधरी उम्र 80 वर्ष निवासी ग्राम कटवारिया में घर के बाहर बैठी हुई थी इसी दौरान एक पागल कुत्ता आया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में बुजुर्ग के हाथ, सिर और नाक में गंभीर चोट पहुंची है। घायल महिला का उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus