CG Assembly Election 2023 : रायपुर। भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दुर्ग जिले के रविशंकर मैदान में बड़ी जनसभा को संबोधित किये. भाजपा ने इस कार्यक्रम को ‘विजय संकल्प महारैली’ का नाम दिया है. कार्यक्रम में दुर्ग संभाग के सभी प्रत्याशी और भाजपा के बड़े नेता शामिल रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. पीमा मोदी ने मंच से कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है भाजपा आवत है. बीजेपी की घोषणा पत्र को लेकर कहा कि मैं गारंटी देते हूं. भाजपा ही छत्तीसगढ़ को संभालेगी. कांग्रेस की प्राथमिक भ्रष्टाचार, अपने चाहतों को नौकरी देना, कांग्रेस ने psc में अपने बच्चों को शामिल किया. 30 टका कका आपका काम पक्का. इसलिए 30 टका सरकार से छत्तीसगढ़ छुटकारा चाहता है.
आगे पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस सरकार आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. महादेव एप को लेकर निशाना साधते हुए कहा इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है. रायपुर में दो दिन पहले ही बड़ी कार्रवाई में रुपयों का ढेर मिला है. लोग कह रहे हैं ये पैसा सट्टेबाजों का है और जो उन्होंने जनता से लूटकर जमा किया हुआ है लूट के इसी पैसा से कांग्रेस के नेता अपने घर भर रहे हैं. मीडिया में यह कहा जा रहा है इस पैसे के तार इशारों इशारों में उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के सीएम तक जा रहे हैं. यहां की सरकार को बताना चाहिए कि दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध है. जनता है सबकुछ जानती है. मोदी को तो ये कांग्रेसी दिन रात गाली देते है. यहां के सीएम अब देश की सुरक्षा एजेंसियों को अब गाली दे रहे हैं. ये मोदी है गालियों से डरता नहीं है.
PSC और महादेव के घोटाले की बात करते हुए सीमेंट, चावल घोटाला जैसे कई घोटाले के नाम गिनाए. पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद सभी घोटालों की सख्ती से जांच की जाएगी और आपका पैसा लूटने वालों को जेल भेजा जाएगा.
2014 में सरकार में आने के बाद अपेक बेटे ने गरीब कल्याण को अपनी सभसे बड़ी प्राथमिक बनाया. हमने ऐसी ऐसी निति बनाई हर गरीब अपनी गरीबी को मिटाकर मोदी का साथी बन गया. देश की सबसे बड़ी जाती एक ही जाती है वो गरीब है और जो गरीब है मोदी उसका साथी है भाई है बेटा है. हमारे कार्यकाल में 5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर हुए हैं. और गरीबों की जाती गरीबी से बाहर आ रही है. और ये रजिनितक दल आज गरीबों की एकता को तोड़ने के लिए नई साजिश रच रहे हैं. पीएम ने कहा गरीब के लिए केंद्र सरकार जो योजना शुरू करती है उसे कांग्रेस की सरकार रोक देती है. मेरे भाई बहनों अब बस 30 तीन बचा है.
पीएम मोदी ने कहा मैं आपको गारंटी देते हूं छत्तीसगढ़ के लाखों गरीब परिवारों को तेजी से पक्के घर मिलेंगे. मुफ्त गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल पहुंचने का काम भाजपा की सरकार बनते ही इन कामों में तेजी आएगी.
मुफ्त अन्न देने वाली योजना को अगले पांच साल के लिए और बढ़ाएंगे
पीएम मोदी ने कहा कि गरीब की चिंता करना मेरा धर्म है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीबों को चावल दे रहे हैं. देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अन्न देने वाली योजना को अगले पांच साल के लिए और बढ़ाएंगे. ये चुनावी वादा नहीं है मोदी की गारंटी है. यहां के अनेक साथ रोजी रोटी के लिए जगह जाते है इसके फिर भी आपको राशन मिलती है. मोदी का ये गारंटी कार्ड गरीबों को खाना देने का काम कर रही है. आयुष्मान योजना को लेकर कहा की 5 लाख का इलाज फ्री में मिल रहा है. पीएम मोदी ने इसके लिए भी गारंटी दी है देश में कहीं भी इलाज करवाया जा सकता है. भाजपा ने किसानों से जो धान खरीदी का वादा किया है उसे सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा.
इसके साथ ही पीएम ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा एक काम करोगे, पोलिटिकल काम नहीं मेरा निजी काम है, आप घर-घर जाइये और लोगों से कहिये दुर्ग में मोदी जी आए थे और मेरा नमस्कार पहुंचाना.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक