लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफदरगंज चौराहे के पास शनिवार सुबह एक स्कूल बस और कार में हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गए. बस में चार-पांच बच्चे ही सवार थे. जो टक्कर लगते ही चीख पड़े.

शहर के पायनियर मोंटेसरी की स्कूल बस बाराबंकी की ओर से सफदरगंज चौराहे पर पहुंची थी और तेज गति में ही बदोसराय जाने वाली सड़क पर मुड़ी ही थी कि इस दौरान लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार बस में जा टकराई. बस में करीब चार-पांच बच्चे सवार थे. टक्कर लगते ही वह चीख पड़े.

अफरातफरी के बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को मार्ग से हटाया. कार में सवार देवरिया के तीन युवक कुनाल, अंकुश व अभिषेक घायल हुए हैं. युवकों ने बताया कि देवरिया में उनके पिता अस्पताल में भर्ती है. उन्हें देखने के लिए दिल्ली से जा रहे थे. वहीं स्कूल बस का परिचालक राजेश कुमार भी घायल हो गया है.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बड़ा दावा, जातिगत जनगणना पर ये क्या बोल गईं नेताजी!

एसएचओ बृजेश कुमार ने बताया कि बस चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है. बच्चे सुरक्षित हैं. चारों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. कार्रवाई की जा रही है.