Sports Desk. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, तो वह हैं न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra). 23 वर्षीय बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का यह पहला वनडे विश्व कप है. उन्होंने अब तक आठ मैचों में तीन शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं. रचिन इस टूर्नामेंट में 74.71 की औसत और 107.39 की स्ट्राइक रेट से 523 रन बना चुके हैं. उन्होंने बेंगलुरु (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में पाकिस्तान (NZ vs PAK) के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए 94 गेंदों में 108 रन की पारी खेली. उन्होंने पहले विकेट के लिए डेवोन कॉनवे (35) के साथ 68 और फिर दूसरे विकेट के लिए कप्तान केन विलियमसन (95) के साथ 180 रनों की साझेदारी कर टीम को वनडे विश्व कप में उसके सबसे बड़े स्कोर 401 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई.

बता दें कि, रचिन का वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा शतक है. उनके तीनों शतक इसी विश्व कप में आए हैं. उन्होंने पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण पर जबरदस्त प्रहार करते हुए मैदान के हर दिशा में शॉट जमाए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 114.89 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल है. वह वनडे विश्व कप के एक संस्करण में न्यूजीलैंड (New Zealand) की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50 या उससे अधिक रन की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. शनिवार को उन्होंने इस विश्व कप में अपनी 5वीं 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलकर इतिहास बना दिया. इस मामले में उन्होंने अपने देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मार्टिन क्रो (1992) और स्कॉट स्टाइरिस (2007) की बराबरी हासिल कर ली.

गौरतलब है कि रचिन फिलहाल जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्हें देखकर लगता है कि वह क्रो और स्टाइरिस से आगे निकल जाएंगे. रचिन एक बड़ा कारनामा करते हुए वनडे विश्व कप में पदार्पण करते हुए 500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ (534 रन, 2019) की बराबरी कर ली है. रचिन वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ (23 वर्ष और 321 दिन) यह उपलब्धि हासिल की थी. सूची में पहला नाम भारत के विराट कोहली (22 वर्ष और 106 दिन) का है. दूसरे नंबर पूर्व जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी फ्लावर (23 वर्ष 301 दिन) हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें