Nz vs Pak World Cup 2023: चोट के कारण मौजूदा विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में टीम के अंदर-बाहर होने वाले न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन (New Zealand captain Kane Williamson) ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलूरु (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में वापसी करते हुए उम्दा पारी खेली. विलियमसन अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 79 गेंदों में 95 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 120.25 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के भी लगाएं. इसके साथ ही विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (Most runs in history of world cup for New zealand) बन गए हैं. उन्होंने 24 पारियों में 1,084 रन बनाए हैं.
बता दें कि, विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) हैं. उन्होंने 33 पारियों में 1,075 रन बनाए थे. सूची में तीसरे नंबर पर रॉस टेलर (30 पारी, 1,002 रन), चौथे पर मार्टिन गुप्टिल (27 पारी, 995 रन) और 5वें पर स्कॉट स्टाइरिस (22 पारी, 909 रन) हैं. विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है, जिन्होंने 44 पारियों में 2,278 रन बनाए हैं.
विलियमसन ने विश्वकप की 24 पारियों में 1,000 रन बनाए. विश्व कप में सबसे कम पारियों में 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर डेविड वार्नर और रोहित शर्मा हैं. दोनों ने 19-19 पारियों में यह कारनामा किया था. सूची में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स (20 पारियां), तीसरे पर विवियन रिचर्ड्स और सौरव गांगुली (21 पारियां), चौथे पर मार्क वॉ और हर्शल गिब्स (22 पारियां) और 5वें पर तिलकरत्ने दिलशान (23 पारियां) हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें