भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने बदरीनाथ धाम में दर्शन के बाद पूजा अर्चना की. चुनाव आयुक्त ने जिले में निर्वाचन तैयारियों की भी जानकारी ली. उनके साथ उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम भी मौजूद रहे.

बदरीनाथ पहुंचे निर्वाचन आयुक्त का बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ व अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया. उन्हें भगवान बदरीनाथ का अंगवस्त्र, शॉल और तुलसी माला भेंट की. चुनाव आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना से जिले में पंजीकृत मतदाताओं, मतदेय स्थलों, निर्वाचन तैयारियों की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें: नैनीताल में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान महोत्सव का आयोजन, जानें क्या है खास!

नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा सुबह 11 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे और मंदिर के दर्शन किए. इसके अलावा तिरुपति तिरुमला देवस्थानम बोर्ड के सदस्य सौरभ बोरा और त्र्यंबकेश्वर मंदिर ट्रस्टी कैलाश घुले भी बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे. बदरीनाथ के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने सभी अतिथियों को बदरीनाथ धाम का प्रसाद भेंट किया.