जोहोर बाहरू (मलेशिया)। मलेशिया में आयोजित सुल्तान जोहोर कप जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में खिताब का बचाव करने में विफल रही भारतीय टीम कांस्य पदक मुकाबले में पाकिस्तान को पेनाल्टी शूटआउट में 6-5 से शिकस्त देने में कामयाब रही. इसके पहले निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें 3-3 गोल की बराबरी पर छूटी थीं, जिसके बाद पेनाल्टी शूट आउट के जरिए फैसला हुआ.

भारत की टीम इसके पहले शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल में विश्व नंबर 2 जर्मनी से 3-6 से हार गई थी. वहीं पाकिस्तान को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों 2-1 से शिकस्त मिली थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच आज कांस्य पदक का मुकाबला हुआ, जिसमें दोनों ही टीमें एक-दूसरे पर हावी होने का प्रयास करती रही.

भारत की टीम मैच खत्म होने से चंद मिनट पहले तक 3-2 से पाकिस्तान से आगे थी, लेकिन पाकिस्तान ने अंतिम समय में पेनाल्टी शूट के जरिए गोल कर स्कोर को 3-3 पर ले आई. आखिर में मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ, जिसमें भारतीय गोलकीपर ने गोल बचाते हुए भारत को 6-5 से जीत दिला दी.