Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा के चुनावी में टिकट बंटवारे को लेकर नेताओं में नाराजगी का दौर जारी है। इस बीच नेता या तो दलबदल या फिर पार्टी से बगावत कर रहे हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले नेता यूनुस खान को भाजपा द्वारा टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने भाजपा छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि भाजपा ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट में 58 सीटों पर नामों का ऐलान किया था। इस लिस्ट में पार्टी ने यूनुस खान की जगह अजीत सिंह मेहता को टिकट दिया। इसके बाद अब यूनुस खान ने विद्रोह कर दिया है। आज एक सभा के दौरान उन्होंने भाजपा छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि पिछली बार बीजेपी ने यूनुस खान को टोंक से मौका दिया था। उनके सामने चुनावी मैदान में सचिन पायलट थे और यूनुस को हार मिली थी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें