हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। प्रत्याशी अपने प्रचार में  कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। वोट जुटाने की कवायद लगातार जारी है। वहीं इस बीच इंदौर से प्रत्याशी मालिनी सिंह गौड़ ने कहा कि जो भारत माता की जय और वंदे मातरम नहीं बोलते मैं उनके यहां वोट मांगने नहीं जाती हूं। 

‘कांग्रेस के नेता फिल्मी, कांग्रेसियों के डायलॉग फिल्मी और घोषणाएं भी फिल्मी…’ एमपी में PM मोदी की हुंकार, कहा- कांग्रेस के दो नेताओं में चल रहा कपड़ा फाड़ Compitition

दरअसल यह बात इंदौर विधानसभा क्रमांक 4 की वर्तमान विधायक और बीजेपी प्रत्याशी मालिनी सिंह गौड़ ने इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित आमने-सामने कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जो लोग भारत माता की जय और वंदे मातरम नहीं बोलते हैं मैं उनके यहां वोट मांगने नहीं जाती। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशी भी  मौजूद थे। कांग्रेस और AAP ने जहां कई मुद्दों को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की। वहीं बीजेपी विधायक इसका बचाव कर सवालों के जवाब देती हुई दिखाई दी। 

अंधेकत्ल का पुलिस ने किया खुलासा, नाती ही निकला नानी व मौसी का हत्यारा, हत्या की वजह जानकर रह जाएंगे दंग

आमने-सामने कार्यक्रम के मौके पर AAP पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर पीयूष जैन ने बीजेपी पर निशान साधते हुए कहा कि क्षेत्र में कई स्कूल ऐसे हैं जिनकी स्थिति जर्जर है और वह आज भी संचालित हो रहे हैं। वही कांग्रेस ने भी बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए। कांग्रेस का कहना है चार नंबर विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी और अवैध वसूली लगातार जारी है। जिससे व्यापारी वर्ग खासा नाराज है। इसका जवाब देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि एकलव्य बोर्ड पर आज तक जितने भी आरोप लगे हैं एक भी कोई साबित नहीं कर पाया है। चार नंबर विधानसभा को अयोध्या इसलिए कहा जाता था कि 1989 में विधानसभा 4 से बदमाशों को भगा दिया था। उसके बाद से ही विधानसभा चार का नाम अयोध्या रखा गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus