कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में एक तरफ चुनावी माहौल को लेकर नेता मंत्री लगातार दौरा कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस और अधिकारियों की टीम मुस्तैदी से आचार संहिता का पालन कराने के लिए तैनात है। वहीं इस दौरान ग्वालियर कलेक्टर का अनोखा अंदाज देखने को मिला है। हालातों का जायजा लेने अधिकारी किसी बड़े वाहन या सरकारी गाड़ी में नहीं बल्कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने तंग गलियों से गुजरते हुए आचार संहिता के पालन की जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया। उन्होंने पुलिस थाना और नाकों का परीक्षण किया और मौके पर ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को आचार संहिता के उल्लंघन पर करें सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
ग्वालियर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह शनिवार रात मोटर साइकिल पर सवार होकर शहर की तंग गलियों से लेकर प्रमुख बाजारों में घूमे। साथ ही मोटर साइकिल से कम्पू पुलिस थाना और चिरवाई, विक्की फैक्ट्री पर बनाए गए एसएसटी नाकों का भी औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर शनिवार रात लगभग तीन घंटे मोटर साइकिल से शहर भ्रमण पर रहे।
कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने लक्ष्मीबाई कॉलोनी से शहर भ्रमण शुरू किया। यहां से ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की अलग अलग बस्तियों जिनमे नौगजा रोड़, खल्लासीपुरा, शिंदे की छावनी, जेल रोड़, बहोड़ापुर, एबी रोड़ सहित अन्य गलियों में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीगंज, कमानीपुल, पुरानी फल मंडी, छत्री बाजार, ढोली बुआ का पुल, तारागंज, मामा का बाजार, महाराज बाड़ा, चिटनिस की गोठ, माधौगंज, रॉक्सी रोड़ व कम्पू क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों का जायजा लिया।
इसी कड़ी में कलेक्टर ने कम्पू पुलिस थाने का निरीक्षण भी किया। कम्पू थाने के निरीक्षण के बाद कलेक्टर एसएएफ रोड़ व गुढ़ी गुढा का नाका क्षेत्र की बस्तियों में होते हुए वाहनों की चैकिंग के लिये स्थापित किए गए चिरवाई नाका का औचक निरीक्षण किया। साथ ही दूर खड़े होकर नाके पर की जा रही वाहनों की चैकिंग की प्रक्रिया देखी। इसी क्रम में उन्होंने ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विक्की फैक्ट्री पर स्थापित एसएसटी नाके का निरीक्षण भी किया।
इसके बाद अधिकारी ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के नाका चंद्रबदनी, चेतकपुरी व माधौगंज सहित अन्य बस्तियों में पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। इसलिये अब और अधिक सतर्कता और मुस्तैदी के साथ आचार संहिता का पालन कराएं। एसएसटी नाकों से कोई भी संदिग्ध वाहन बगैर जांच के आगे न बढ़ पाए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक