एक ही स्टेज में अपने सुपरस्टार और सिंगर को देखना फैंस के लिए बेहद खास पल होता है. ऐसा एक इवेंट में हुआ जब अपनी आवाज से लोगों को घायल करने वाले अरजीत सिंह (Arijit Singh) और सुपर एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक ही स्टेज पर दिखाई दिए. इस दौरान दोनों ने जिस अंदाज में एक दूसरे से मुलाकात की वह लोगों के दिलों में छा चुकी है.

सिंगर अरजीत सिंह (Arijit Singh) का हाल ही में चंडीगढ़ में एक कॉन्सर्ट था, जहां सिंगर को एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने भी जॉइन किया है. रणबीर कपूर का अचानक से कॉन्टेस्ट में आना फैंस के लिए बड़ा ही सरप्राइजिंग था. एक ही स्टेज में दो इतने बड़े स्टार्स को सामने देखकर फैन खुशी से झूम उठे. Read More – Bigg Boss 17 : Isha Malviya और Samarth Jurel ने घर में की हदें पार, वायरल हो रहा Video …

अरजीत सिंह (Arijit Singh) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) दोनों ने इस कंसर्ट में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी है. वही इस बीच दोनों ने जिस आत्मीयता से एक दूसरे से मुलाकात की वह तारीफे काबिल है. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरजीत सिंह (Arijit Singh) पहले ही स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे. इस बीच अचानक से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टेज में आए. दोनों के बीच काफी फासला था यही कारण है कि रणबीर ने स्टेज पर घुटने के बल बैठकर उन्हें बड़े ही खास अंदाज में अभिवादन किया. Read More – 35 साल के हुए Virat Kohli : क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खूब चला विराट का बल्ला, ये हैं उनके 35 खास रिकॉर्ड …

जिसका जवाब अरजीत ने बिल्कुल उसी अंदाज में दिया दूसरे तरफ वह भी घुटने के बल बैठकर उन्हें सर झुका कर नमस्कार करते हुए नजर आए. दोनों का यह मिलने का तरीका फैंस को बेहद पसंद आया है. इस वीडियो के आने के बाद फैंस इसमें दिल खोलकर मैसेज कर रहे हैं और प्यार बरसा रहे हैं.