गोरखपुर. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़े और दलितों को अधिकार नहीं देना चाहती. सरकार में यह वर्ग उपेक्षित है. इसी वर्ग पर सरकार बुलडोजर भी चला रही है. शनिवार को सपा सुप्रीमो सहजनवा के भीटी रावत में जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय महा रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला.
सपा प्रमुख ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर हमले बढ़े हैं. बांदा, भदोही, कानपुर, देवरिया व गोरखपुर में महिलाओं पर हमले के मामले हुए हैं. सूबे के 10 हजार से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में एक भी छात्रों का प्रवेश नहीं हुआ. समाजवादी एंबुलेंस सिस्टम को भाजपा ने बेपटरी कर दिया. इस सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. जीरो टॉलरेंस की नीति फेल हो गई है. भाजपा का बुलडोजर वर्ग और जाति विशेष पर ही चल रहा है. जो अपराधी भाजपा से जुड़े हैं, वहां बुलडोजर की चाबी गायब हो जाती है.
इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी जिम्मेदार – अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन के साथ ही पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक (पीडीए) है. इससे एनडीए में खलबली मची हुई है. सपा सूबे में 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. कुछ सीट गठबंधन में जा सकती हैं. हालांकि उन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस पर धोखा देने का भी आरोप लगाया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक