रवि रैकवार, दतिया। मध्यप्रदेश में 12 दिन बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है। वहीं टिकट वितरण के बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी में बागियों और रूठों को मनाने का दौर जारी है। इसी बीच दतिया दौरे पर पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ की सभा में कांग्रेस नेता के साथ धक्का मुक्की देखने को मिली हैं। वहीं पीसीसी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा मुख्यमंत्री घोषणा मशीन है, नदी नहीं भी हो न तो वे वहां भी पुल बनाने की घोषणा कर दें।
पीसीसी चीफ कमलनाथ आज दतिया के दौरे पर हैं, यहां उन्होंने पीतांबरा पीठ पहुंच कर मंदिर में पीतांबरा माई के दर्शन किए तथा वंखडेश्वर महादेव पर अभिषेक किया। इसके बाद वे किला चौक पर पहुंचे और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया। वहीं उनके सभा में आने के 5 मिनट पूर्व एक छोटा सा सियासी ड्रामा देखने को मिला। दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अम्बिका शर्मा का नाम स्वागत सूची में न होने से वे नाराज होकर मंच से नीचे उतर गए। जिसके बाद उन्हें बड़ी मुश्किल से वापस मंच पर आए।
मुख्यमंत्री घोषणा मशीन हैं-कमलनाथ
कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा कि, मुख्यमंत्री घोषणा मशीन हैं, जहां नदी नहीं हो वे वहां भी पुल बनाने की घोषणा कर दें, सीएम को तो मुंबई चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा जब आप भाजपा के नेताओं को हरा कर बेरोजगार करेंगे तब बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
नरोत्तम मिश्रा पर लगाएं गंभीर आरोप
पीसीसी चीफ ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, दतिया आतंक और भ्रष्टाचार की राजधानी बन गई है। यहां कांग्रेस के लोगों पर झूठे मुकदमे लादे गए यहां व्यापारी सहित सभी लोग आतंकित हैं। उन्होंने अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि जो अधिकारी जेब में भाजपा का बिल्ला डाल कर घूम रहे हैं चुनाव के बाद उनको समझा जाएगा l
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक