धनतेरस पर सोना, चांदी, गोमती चक्र, पीतल के बर्तन, धनिया, झाड़ू आदि खरीदना शुभ माना गया है.

लेकिन क्या आप जानते है कि, धनतेरस पर नमक खरीदना चाहिए.

चलिए जानते है नमक के ये उपाए...

धनतेरस के दिन नमक का एक पैकेट जरूर खरीदें. नमक आप खुद के पैसों से खरीदें.

नमक खरीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. आपके घर में सुख-समृद्धि और जीवन खुशहाल बना रहता है.

नमक को पानी में डालकर पोछा लगाएं, इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

घर के कोने में एक छोटी शीशे की कटोरी में नमक डालकर उत्तर, पूर्व दिशा में रख दें. इससे धन-दौलत में कमी नहीं होती है.

बच्चे को नमक वाले पानी से धनतेरस के दिन स्नान कराएं. इससे बच्चा बुरी नजर से बचा रहेगा.

बिजनेस में नुकसान हो रहा हो, तो थोड़ा सा नमक लेकर सिर पर तीन बार घुमाकर दुकान के बाहर फेंक दें.

WATCH MORE

जानिये खाली पेट सुबह, दालचीनी का पानी पीने के ये फायदें