लखनऊ. एसडीएम ज्योति मौर्य मामले में फंसे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर कार्रवाई होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही नौकरी से सस्पेंड किया जाएगा. उनके सस्पेंशन की तैयारी तेजी से चल रही है और इस बारे में जल्द ही आर्डर रिलीज होने वाला है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीजी होमगार्ड बिजय कुमार की रिपोर्ट के आधार पर प्रमुख सचिव होमगार्ड को इस बारे में एक्शन लेने को कहा गया है. बता दें कि ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने मनीष दुबे पर अपनी पत्नी से अवैध संबंध और उसकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. मालूम हो कि मनीष दुबे इस वक्त महोबा में तैनात हैं. बता दें कि आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि पीसीएस बनने के बाद उसने मनीष दुबे के साथ भ्रष्टाचार करके करोड़ों की संपत्ति बनाई है. उसका और मनीष दुबे का लंबे वक्त से अफेयर चल रहा है. उसने जब इन लोगों को रंगे हाथों पकड़ा तो इन लोगों ने उसे मारने जी धमकी दी थी.

इसे भी पढ़ें – ज्योति-आलोक विवाद में मंडलायुक्त ने भेजी रिपोर्ट, पीसीएस ज्योति मौर्या पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि नहीं

आलोक ने ज्योति पर बेवफाई का आरोप लगाया था, उसने कहा कि उसने ही ज्योति को पढ़ा-लिखाकर पीसीएस अधिकारी बनाया लेकिन इसने अधिकारी बनते ही धोखा दे दिया और उस छोड़ने की धमकी देने लग गई. जिस पर ज्योति मौर्या ने कहा था कि ‘उनके पति आलोक मौर्य ने उनसे झूठ बोलकर शादी की थी. उन्होंनें शादी के वक्त कहा था कि वो ग्रामपंचायत अधिकारी हैं, लेकिन बाद में वो सफाईकर्मी निकले. उनका और उनका परिवार केवल उससे पैसे की डिमांड करता है.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक