अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में प्रत्याशियों को वोट दिलाने और जनता को साधने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार करने मैदान में उतर गए हैं। इसी कड़ी में सीएम शिवराज शहडोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र पहुचे। जंहा भाजपा प्रत्याशी शरद कोल के समर्थन में ग्राम आमडीह में जनता से चुनाव जीतने के लिए आशीर्वाद मांगा। 

इस दौरान सीएम शिवराज ने चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री  को सुनने के लिए लोगों का बड़ा जन सैलाब उमड़ा। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुले मंच से दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा की दोनो बेईमान है यदि कांग्रेस की सरकार आई तो न योजना रहेगी न बहना, मेरे भांजे-भांजियों का भोजन छीनने की धमकी देने वालों शिवराज सिंह चौहान ऐसे लोगों को छोड़ेगा नहीं,  ना जीने दूंगा, ना मरने दूंगा।

उमरिया में भी चुनावी सभा को किया संबोधित 

संजय विश्वकर्मा, उमरिया। इधर उमरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूँ।  सीएम शिवराज ने कहा कि मैं अपनी बहनों का सगा भाई हूँ, मैं बहनों के लिए कुछ करू मेरी हमेशा से चिंता रही है। मेरी बहनों को छोटी छोटी जरूरतों के लिए पैसे की तंगी बनी रहती थी इसलिए मैंने अपनी प्रदेश की बहनों के लिए लाडली बहाना योजना बनाई ताकि सरकारी कर्मचारी की तरह हर माह कुछ पैसे खाते में आते रहे।

इस बार 7 तारीख को ही पैसा डाल दूंगा क्योंकि धनतेरस के कारण पैसे मेरी बहनों के हाथों में आ जाए। मंच से ही शिवराज ने कहा कि अभी जो लोग बचे है उनके नाम भी जोड़े जाएगे मेरी बहनों को बता देना। सीएम ने कहा कि 21 साल की विवाहित और अविवाहित बेटियो को इस योजना का लाभ मिलेगा।

PM Modi Seoni Visit: सिवनी में गरजे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस के दो बड़े नेता अपने बेटों को सेट करने के चक्कर में प्रदेश को अपसेट कर रहे हैं

कभी 1 करोड़ 32 लाख बहनों का मैं एकलौता भाई हूँ मेरी बहनों चिंता मत करो मैं 1250 को बढ़ाकर पैसे की व्यवस्था होते ही इसे धीरे धीरे बढाकर 3000 कर दूंगा।सीएम ने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य है कि मैं हर बहन को लखपति स्व सहायता समूह के माध्यम से बनाऊंगा। ताकि मेरी बहनों को आर्थिक स्वतंत्रता मिले।

हमारी व्यवस्था होगी अब सब्सिडी को खत्म कर सीधे खाते में पैसे डालने की व्यवस्था की जाएगी, सिंचाई की व्यवस्था के साथ 0 परसेंट पर ऋण की व्यवस्था भाजपा ने की है। कमलनाथ का मॉडल भ्रष्टाचार का मॉडल योजनाओं को बंद करने का मॉडल है। कमलनाथ मॉडल,सवा साल की सरकार में कमलनाथ में संबल योजना सहित मेरी कई जनहितकारी योजनाओं को बंद कर दिया था। मेरी बेटियों की शादी के पैसे नहीं दिए।

ग्वालियर और श्योपुर में दहाड़े अमित शाह: कहा- करप्शन नाथ आए तो बंद हो जाएगी कई योजना, एमपी में मनेगी तीन दिवाली

अब मेरे गरीब साथी हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन करने जा रहे हैं। मेरा आगामी लक्ष्य है हर गरीब का पक्का मकान बनाना है। साथ ही घर के एक सदस्य को रोजगार दूंगा ताकि उन्हें  बाहर न जाना पड़े। सीएम ने कहा कि सीएम राइज के 10 स्कूल बांधवगढ़ में बनाऊँगा मेरा लक्ष्य है।  25 गाव के बीच मे एक बढ़िया स्कूल बनने का मेरा लक्ष्य है,मैं करोड़पतियों के बच्चो जैसी सुविधा प्रदेश के बच्चो को दूंगा।

सीएम ने कहा कांग्रेस ने एक बेईमानी की है, मेडिकल की बड़ी पढ़ाई अंगेजी में कर दी थी। अंग्रेजी के कारण हमारे बच्चे पीछे रह जाते है। इसलिए हमने एमपी में मेडीकल की पढ़ाई हिंदी में पढ़ना शुरू कर दिया है। यह एक बड़ी सामाजिक क्रांति है।जनधन मेरिट लिस्ट औए एक-एक अकेली सरकारी स्कूल की मेरिट लिस्ट बनाऊँगा ताकि मेडीकल में उन्हें दाखिला मिल सके। मेडकिल और इंजीनियरिंग की पूरी फीस मामा भरेगा। सीएम ने कहा इस सब कामों को करने के लिए मुझे आप सबका सहयोग चाहिए। यदि कांग्रेस आई तो फिर प्रदेश बर्बाद हो जाएगा।

MP Assembly Election 2023: जयराम रमेश की भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस, ED, CBI और IT पर लगाए गंभीर आरोप

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले के लिए मंच से कहा की बिलासपुर अतरिया वालो से बता देना कि मैं गाव नही डूबने दूंगा। डैम को निरस्त करवा देंगे। आपको बता दें कि डैम निरस्तीकरण के मामले को लेकर कुछ माह पहले क्षेत्र वासियों ने काफी आंदोलन किए थे।

SHIVRAJ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus