जयपुर। राजस्थान में प्रत्याशियों का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस की ओर से छठी लिस्ट जारी करने के बाद अब भी 21 प्रत्याशियों के नाम आने शेष हैं. सोमवार को नामांकन भरने का आखिरी दिन है. ऐसे में संभावना है कि लिस्ट आज यानी रविवार देर रात कांग्रेस की 7वीं लिस्ट 21 नामों की सूची जारी हो सकती है. कांग्रेस ने अभी तक जारी छह सूची में कुल 179 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है.
कांग्रेस ने अब तक उदयपुरवाटी, खेतड़ी, धोद, चाकसू, कामां, बाड़ी, टोडाभीम, अजमेर उत्तर, नागौर, खींवसर, सुमेरपुर, गुढामालानी, चित्तौड़गढ़, शाहपुरा, पीपल्दा, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, रामगंज मंडी, किशनगंज, झालरापाटन और झोटवाड़ा विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है. संभावना है कि आज देर रात पार्टी शेष उम्मीदारों के नामों की घोषणा कर देगी.
इससे पहले कांग्रेस की ओर से 6 सूचियां जारी की जा चुकी हैं. इनमें पार्टी 179 सीटों पर राजस्थान के चुनावी रण में उम्मीदवार उतारा जा चुकी है. पार्टी ने पहली लिस्ट में 33, दूसरी में 44, तीसरी में 19, चौथी में 56, 5वीं में 5 और छठी सूची में 23 नाम का ऐलान किया था
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक