नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में शनिवार को एक बेकाबू DTC बस का तांडव देखने को मिला. जिसने सड़क पर वाहनों को बुरी तरह से रौंद दिया, इस दौरान एक युवक बस की चपेट में आ गया जिसकी मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका उपचार जारी है.

इस हादसे को लेकर परिवहन विभाग की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि अचानक बेहोश हो जाने की वजह से चालक ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया था. बस सड़क पर बाईं ओर खड़े वाहनों से जा टकराई. इस हादसे का एक रौंगटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो की सोशल मीडिया में वायरल है.

देखें खौफनाक एक्सीडेंट का Video

जानकारी के मुताबिक बस ड्राइवर संदीप शनिवार दोपहर तीन बजे रोहिणी में सवारियों को उतारने के बाद बस को डिपो की ओर ले जा रहे थे. रोहिणी सेक्टर-3 मदर डिवाइन स्कूल के पास अचानक बस बेकाबू हो गई. बस सड़क से गुजर रही दो कारों और कई टूव्हीलरों में जोरदार टक्कर मारने के बाद उन्हें घसीटते हुए आगे बढ़ी. इस दौरान बस ने सड़क पार कर रहे एक युवक को रौंद दिया. जबकि एक अन्य व्यक्ति भी बस के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद भी बस नहीं रुकी और सड़क किनारे खड़ी कई स्कूटरों और बाइकों को रौंदने के बाद कुछ दूर जाकर रुक गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और लोग बस के पास पहुंचे.

Read more- Delhi Schools Closed: राष्ट्रीय राजधानी में खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण, 10 नवंबर तक बंद रहेंगे सभी प्राइमरी स्कूल

हादसे में 1 की मौत 1 गंभीर

मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को आंबेडकर अस्पताल ले गई, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया. युवक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला है. हालांकि आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक कूड़ा बीनने का काम करता था. पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है. वहीं, एक अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल शख्स की पहचान रोहिणी सेक्टर-3 निवासी राम शर्मा के रूप में हुई है, उनके सिर में चोट लगी है.

जानिए बस ड्राइवर ने क्या बताया

पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि घटना के समय अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और वह बस को कंट्रोल नहीं कर पाया. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. पुलिस ने ड्राइवर का मेडिकल करवाया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस बस में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर हादसे के कारणों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. ड्राइवर की पहचान संदीप के रूप में हुई है. संदीप ने बताया कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था। जिसके कारण ये हादसा हुआ है. चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर के मुंह से झाग निकल रहा था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus