World cup 2023 IND vs SA : वर्ल्‍ड कप 2023 में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्‍ड कप 2023 के मैच में अपने करियर का 49वां वनडे शतक पूरा कर लिया है. इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में शतकों के मामले में महान भारतीय क्रिकेटर सचिन की बराबरी कर ली है. सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों की 452 पारियों में 49 शतक लगाए थे. जबकि विराट कोहली ने 289 मैच की 277 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है.

बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड अब तक सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था. लेकिन कोहली के अफ्रीका के खिलाफ मैच में शतक के साथ वो वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए है. इसके अलावा और भी कई ऐसे रिकॉर्ड है जो कोहली ने अपने नाम किया है. बता दें कि विराट कोहली का आज 35 वां जन्मदिन भी है.

कोहली के नाम दर्ज हुए ये 4 रिकॉर्ड

  1. कोहली ने वनडे मैचों सबसे ज्यादा शतक 49 शतक लगाने के मामले में सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कोहली ने 277 इनिंग में इस कारनामे को किया है.
  2. विराट कोहली जन्मदिन पर वनडे इंटरनेशनल में सेंचुरी लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले सचिन ने अपने 25वें बर्थडे पर वनडे शतक लगाया था.
  3. विराट कोहली ने कुमार संगकारा को पछाड़ दिया है. विश्वकप में कुमार संगकारा ने 1,532 रन बनाए थे. विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के पास है. सचिन ने 2278 रन बनाए थे.
  4. इस मैच में 55 रन बनाते ही 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने घरेलू सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में अपना 6,000 रन पूरे कर लिए. इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए उन्होंने भारत में अब तक 119 वनडे मैच खेला है. वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर

सचिन तेंदुलकर – 452 पारी – 49 शतक
विराट कोहली – 277 पारी – 49 शतक
रोहित शर्मा – 251 पारी – 31 शतक
रिकी पोंटिंग – 365 पारी – 30 शतक
सनथ जयसूर्या – 433 पारी – 28 शतक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus