कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है। बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का प्रदेश में जमावड़ा लगा हुआ है। इस बीच ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने दावा किया कि मध्य प्रदेश का युवा भाजपा को सत्ता से हटाने का मन बना चुका है, उन्होंने कहा कि भाजपा की 18 साल की सरकार ने युवाओं को सिर्फ धोखा ही दिया है जिसका बदला अब वो लेने के लिए आतुर है। वहीं उन्होंने परिवारवाद के मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
ग्वालियर चम्बल संभाग में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने आये कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने तो 2018 में ही अपना फैसला दे दिया था, लेकिन भाजपा ने विधायकों को खरीदकर सरकार बना ली लेकिन कमलनाथ सरकार ने 15 महीनों में किसानों का कर्जा माफ कर, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देकर अपनी मंशा बता दी थी कि वो जनता की भलाई चाहते हैं।
वहीं युवाओं के मूड के सवाल पर NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी युवा नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार ने 18 साल में सबसे ज्यादा युवा को ही ठगा है। व्यापम घोटाले से लेकर पटवारी भर्ती घोटाला तक सबके सामने है जिसने युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया। पिछले 18 वर्षों में एक नई पीढ़ी तैयार हो गई है जो अब परिवर्तन का मन बना चुकी है इसलिए 3 दिसंबर को जब परिणाम आयेंगे तो कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार के पक्ष में आयेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाए जाने पर पलटवार करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि उनका बेटा BCCI का सचिव है वे जवाब दें कि क्या ये परिवारवाद नहीं है? इसके साथ BJP द्वारा कांग्रेस को सनातन विरोधी बताने पर कहा कि BJP सिर्फ मुद्दों से भटका रही है, लेकिन जो असल मुद्दे है उन पर चर्चा करके दिखाए।
कन्हैया कुमार ने विशाल जनसभा को किया संबोधित
NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री स्व अर्जुन सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि की अर्पित की। इसके बाद इंटक मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया।
कांग्रेस नेता ने कहा आज स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह जी को नमन करता हूं। राष्ट्रकवि कवि दिनकर जी जिस जिले से पैदा हुए वहीं का मैं भी हूं। आज मध्य प्रदेश में चुनाव हो रहा है मध्य प्रदेश की आठ करोड़ से ज्यादा की आबादी के भविष्य का फैसला होने वाला है। चुनाव जब हो रहा है तो ये सार्वजनिक कार्य है इसमें समाज हित प्रदेश हित और देश हित निहित है। स्वाभाविक रूप से जो समस्या आप महसूस करते हैं वही समस्याओं से देश और प्रदेश के दूसरे इलाकों के लोग भी महसूस कर रहे हैं। आज कोहली का शतक हो गया है लेकिन प्याज का शतक पहले ही हो गया है। कोहली के शतक के लिए हम 3 मैच से इंतजार कर रहे थे,लेकिन प्याज का शतक पहले ही हो गया।
उन्होंने कहा दीपावली की तरह प्रदेश में सरकार की साफ सफाई करनी चाहिए। 2018 में भी हमने BJP जैसे कचरे को साफ करके निकाल दिया,लेकिन वो कचरा फिर लौट कर आ गया। इस बार ऐसी साफ सफाई करो कि कचरा लौट नहीं पाए।
कन्हैया ने कहा भाजपा आज जब कांग्रेस को गाली देती है तो अपने माता-पिता को गाली देती है। उदाहरण के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया आज कांग्रेस को गाली देते हैं तो वो भूल जाते हैं कि आज जब वह कांग्रेस को गाली देते हैं तो वे अपने पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को गाली दे रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक