Crime News. एक युवक सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती की. करीबी बढ़ाने के बाद रिलेशनशिप में रहने लगा. इस दौरान युवती का अश्लील वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से लगातार दुष्कर्म करता रहा. इससे परेशान होकर पीड़िता ने थाने में शिकायत की है.
पूरा मामला वाराणसी के गोलघर कचहरी क्षेत्र का है. युवक ने युवती की निजी फोटो खींच ली और वीडियो बना लिया. बाद में युवती ने दूरी बनाई तो युवक उसे उसके निजी फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा. युवती अपना नंबर स्विच ऑफ कर ली तो युवक ने उसकी निजी फोटो और वीडियो को इंस्टॉग्राम पर पोस्ट कर दिया. प्रकरण को लेकर युवती की तहरीर के आधार पर कैंट थाने में टकटकपुर निवासी आर्यन सिंह के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें – Meerut News : रेप पीड़िता ने किया आत्मदाह का प्रयास, कहा- मुझे नहीं मिल रहा न्याय
युवती के अनुसार, आर्यन सिंह से लगभग चार साल पहले इंस्टॉग्राम के जरिए उसकी दोस्ती हुई थी. दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ गए. उसी दौरान आर्यन सिंह ने उसकी निजी तस्वीरें खींचने के साथ ही वीडियो भी बना लिया. इसके बाद उन वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आर्यन उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध स्थापित करने लगा. इस पर वह अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर ली.
इसे भी पढ़ें – Big News : पूर्व विधायक को 15 साल का कठोर कारावास, सिंगर से रेप के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा
बीते 26 सितंबर को वह अपनी दो बहनों के साथ महावीर मंदिर क्षेत्र में एक दोस्त के यहां गई थी. उस दौरान आर्यन ने उसके और उसकी बहनों के साथ बदसलूकी की. कहा कि मोबाइल ऑन कर लो, नहीं तो फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा. इसकी शिकायत उसने अर्दली बाजार चौकी पर की तो पुलिस ने आर्यन को बुलाकर समझौता करा दिया. कुछ दिन बाद आर्यन ने उसकी सहेली को फोन कर कहा कि कहो बात करे. बात न मानने पर 26 अक्टूबर को आर्यन ने उसे और उसके दोस्तों को टैग कर इंस्टॉग्राम पर उसकी निजी फोटो और वीडियो पोस्ट कर दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक