IND vs SA World Cup 2023: मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आग उगल रहा है. कोलकाता (Eden Gardens, Kolkata) में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में कोहली ने एक और उपलब्धि हासिल की. इस मैच में 55 रन बनाते ही 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने घरेलू सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में अपना 6,000 रन पूरे कर लिए. इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए उन्होंने भारत में अब तक 119 वनडे मैच खेला है. वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले महान गेंदबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 164 मैचों की 160 पारियों में 6,976 रन बनाए थे.
बता दें कि, कोहली का अब तक का वनडे करियर उम्दा रहा है. उन्होंने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अपने वनडे करियर का आगाज किया था. वह अब तक 289 वनडे की 277 पारियों में 58.48 की औसत से 13,626 रन बना चुके हैं. इस प्रारूप में 183 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. उन्होंने 49 शतक और 70 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे क्रिकेट में कोहली 44 बार नाबाद भी रहे हैं. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 35वें जन्मदिन पर नाबाद 101 रन की शतकीय पारी खेलकर अपने आदर्श सचिन का वनडे में 49वें शतक की बराबरी की. वह अपने जन्मदिन पर शतक लगाने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले विनोद कांबली और सचिन यह कारनामा कर चुके हैं.
मौजूदा टूर्नामेंट में कोहली ने 8 पारियों में 4 अर्धशतक और 2 शतक लगाएं हैं. इस विश्वकप में वह 108.60 की औसत से 543 रन बना लिए हैं. वह क्विंटन डिकॉक के बाद इस टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इससे पहले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 85 रन की पारी खेली थी. अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में वह 55 रन बनाकर नाबाद रहे थे. पाकिस्तान के खिलाफ वह सिर्फ 16 रन ही बना सके थे. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद 103 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन की पारी खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ उनका खाता नहीं खुला था और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 88 रन जड़े थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें