मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल चोरी का मामला सामने आया है। यहां काम करने वाले कर्मचारी ग्राहकों की गाड़ियों में पेट्रोल भरते वक्त उसकी चोरी कर लेते हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब पंप कर्मचारियों ने एक युवक की मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरा लेकिन कुछ दूर जाते ही गाड़ी बंद हो गई। पीड़ित जब इसकी शिकायत करने वापस पहुंचा तो कर्मचारियों ने पहले टाल मटोल की। लेकिन शिकायत करने की बात कहने पर वापस पेट्रोल डालने की बात कहकर मामले को दबाने की कोशिश करने लगे।
यह है पूरा मामला
पेट्रोल पंप पर पेट्रोल चोरी पकड़ने का एक रोचक मामला सामने आया है। दरअसल कुछ दूर बाइक चलाने पर ही पेट्रोल पंप खत्म होने की बात पर पिता ने गुस्से में लात मारकर बाइक फेंक दी। इस पर बेटा भी गुस्से में आ गया और पेट्रोल पंप पर पहुंच गया। यहां पर बाइक से वापस पेट्रोल निकाला तो मात्र 600 ग्राम निकला। जबकि कुछ देर पहले ही युवक ने 165 रुपए का पेट्रोल भरवाया था। चोरी पकडऩे के बाद पेट्रोल संचालक शाकीर मीर कोई जवाब नहीं दे पाया और टालमटोल करने लगा। युवक ने अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
सलीम कॉलोनी निवासी युवक मोहम्मद अरशान ने बताया कि पिछले तीन, चार दिन से वह बस स्टैंड पर होटल अंबर के सामने वाले पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवा रहा था। हर दिन 165 रुपए का पेट्रोल डलवाने के बावजूद मोटरसाइकिल कुछ ही दूर चलकर बंद हो जा रही थी। पेट्रोल जल्द खत्म होने की बात पर उसके पिता ने भी उसे फटकार लगाई। आज रविवार को उसने पेट्रोल चोरी पकड़ने की ठान ली।
हर दिन की तरह डलवाया 165 रुपए का पेट्रोल
युवक ने आज भी हर दिन की तरह 165 रुपए का पेट्रोल डलवाया। इसके बाद वहां से निकलने के कुछ किलोमीटर चलने के बाद ही पेट्रोल खत्म होने लगा। युवक वापस पेट्रोल पंप गया और बाइक से पेट्रोल निकाला जहां मात्र 600 ग्राम पेट्रोल गाड़ी से निकला। इस पर उसने पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारियों से शिकायत की। पहले उन्होंने बात मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद शिकायत की धमकी देने के बाद कर्मचारियों ने फिर से पेट्रोल डालने की बात कहकर मामले को दबाने की कोशिश की। लेकिन युवक शिकायत करने की बात पर अड़ा रहा।
165 रुपए में दे रहे कम पेट्रोल
पीड़ित मोहम्मद अरशान ने आरोप लगाते हुए बताया कि 165 रुपए का पेट्रोल भरवा रहा था, लेकिन पंप के कर्मचारी 100 रुपए से भी कम का पेट्रोल डाल रहे थे। इसलिए बाइक ज्यादा दूरी तक नहीं चल रही थी। अरशान ने बताया कि इस तरह हर दिन पेट्रोल पंप पर सैकड़ों लोग ठगे जा रहे हैं। पेट्रोल चोरी कर वाहन चालकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और खुद चोरी की कमाई कर रहे हैं।
भागा-भागा आया संचालक
पेट्रोल पंप पर युवक के पेट्रोल चोरी किए जाने का आरोप लगाने की बात पेट्रोल संचालक शाकीर मीर को लगी। पंप से कर्मचारियों ने उसे फोन लगाया तो उसने कहा की वह दरियापुर में है। संचालक आरोप लगाए जाने की बात सुनकर 15 किलोमीटर दूर से भागा-भागा आया। पंप संचालक भी पेट्रोल चोरी किए जाने के आरोप का जवाब नहीं दे पाया और टालमटोल करने लगा। खुद को बचाने के लिए पंप चालक ने कहा कि मशीन पर कैमरा लगाया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के बाद कुछ बता पाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक