Sports Desk. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में सोमवार, छह नवंबर को सेमीफाइनल के दौर से पहले ही बाहर हो चुकी बांग्लादेश का सामना खराब फॉर्म में चल रही श्रीलंका (BAN vs SL) से होगा. दोनों टीमें दिल्ली (Arun Jaitley Stadium, Delhi) की स्पिन गेंदबाजों की मददगार पिच पर उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति को बेहतर करना चाहेगी. अगर, श्रीलंकाई टीम इस मैच को हार जाती है तो वह आधिकारिक रूप से विश्व कप में सेमीफाइनल के दौर से बाहर हो जाएगी. मौजूदा टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम को एक मैच जीतने में सफलता मिली है, जबकि श्रीलंका ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं. वनडे विश्व कप में दोनों के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं. श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में तीनों अवसर पर बांग्लादेश को हराने में सफलता पाई है. बता दें ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.

बांग्लादेश ने पहला मैच जीतने के बाद लगातार छह मैच हारे हैं. सीनियर खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन न कर पाना टीम की विफलता का बड़ा कारण रहा है. कप्तान शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और मुस्तफिजुर रहमान ने निराश किया है. बल्लेबाजी में महमूदुल्लाह रियाद को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया है. श्रीलंका ने बांग्लादेश की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम को अपने कुछ मुकाबले में बेहद करीबी हार का सामना करना पड़ा है. उसके मैच विजेता खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ. इसके अलावा बीच टूर्नामेंट में नियमित कप्तान दासुन शनाका का बाहर होना भी टीम के लिए नुकसानदायक साबित हुआ.

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह रियाद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें