IND Vs SA World Cup 2023 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए वनडे विश्व कप में भारत ने 243 रन से जीत लिया है. मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की. टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पहली बार टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी चुनी. भारत ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर वनडे वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में कोहली के बल्ले से 49 वां शतक निकला. वहीं जडेजा ने 5 गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने इतनी बड़ी जीत दर्ज की.

विराट कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक की बदौलत भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट गवांकर 326 रन बनाए. कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए और सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वहीं श्रेयस अय्यर ने 77 रन बनाए.

327 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. टीम ने पहले पावरप्ले में 35 रन बनाने में तीन विकेट खोए, फिर जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में दबाव बनाया नतीजन साउथ अफ्रीका 2 ही रन बना पाई. इस दबाव का फायदा सिराज के पहले ओवर में मिला. उन्होंने ओपनर क्विंटन डी कॉक को 5 रन पर ही बोल्ड कर दिया. सिराज के बाद जडेजा ने अपने पहले ओवर में कप्तान टेम्बा बावुमा (11 रन) को बोल्ड किया और शमी ने अपने पहले ओवर में ऐडन मार्करम (9 रन) को केएल राहुल के हाथों कैच कराया.

विराट ने सचिन को छोड़ा पीछे

इधर भारत ने लगातार दूसरी बार 300 पार का स्कोर खड़ा किया. विराट का शतक टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने कोलकाता में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन बनाए. विराट के शतक के अलावा, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा ने शानदार पारियां खेलीं. विराट कोहली सबसे तेज 49 वनडे शतक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 277वीं पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है. सचिन तेंदुलकर ने 451 पारियों में इतने शतक जमाए थे.

कोहली ने बनाए ये रिकॉर्ड

  1. कोहली ने वनडे मैचों सबसे ज्यादा शतक 49 शतक लगाने के मामले में सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कोहली ने 277 इनिंग में इस कारनामे को किया है.
  2. विराट कोहली जन्मदिन पर वनडे इंटरनेशनल में सेंचुरी लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले सचिन ने अपने 25वें बर्थडे पर वनडे शतक लगाया था.
  3. विराट कोहली ने कुमार संगकारा को पछाड़ दिया है. विश्वकप में कुमार संगकारा ने 1,532 रन बनाए थे. विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के पास है. सचिन ने 2278 रन बनाए थे.

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर

सचिन तेंदुलकर – 452 पारी – 49 शतक
विराट कोहली – 277 पारी – 49 शतक
रोहित शर्मा – 251 पारी – 31 शतक
रिकी पोंटिंग – 365 पारी – 30 शतक
सनथ जयसूर्या – 433 पारी – 28 शतक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें