नई दिल्ली . दिल्ली में आज क्रिकेट वर्ल्डकप का मैच अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस कारण दोपहर 12 से लेकर रात 11 बजे तक यातायात प्रभावित रहने के आसार हैं. इसे ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने व्यापक बंदोबस्त किए हैं. पुलिस स्टेडियम के आसपास वाले रास्तों से बचने की सलाह दी है.

पुलिस के अनुसार, जफर मार्ग और गुरुनानक चौक से असफ अली रोड तक भारी वाहन तथा बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. वाहन चालक दोपहर 12 से लेकर रात 11 बजे तक वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यहां पर वाहन नहीं खड़ा कर सकेंगे बहादुरशाह जफर मार्ग पर वाहनों की पार्किंग नहीं होगी. यहां खड़ी गाड़ियों को क्रेन की मदद से उठा लिया जाएगा. पुलिस ने जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

इन गेटों से प्रवेश मिलेगा

● गेट संख्या 1 से 7 तक के लिए बहादुरशाह जफर मार्ग से प्रवेश

● गेट संख्या 8 से 15 तक के लिए आंबेडकर बस टर्मिनल के आगे से प्रवेश

● गेट संख्या 8 से 15 तक के लिए आंबेडकर बस टर्मिनल के आगे से प्रवेश

● गेट संख्या 16 से 18 तक जाने के लिए बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास से प्रवेश

यहां पार्क एंड राइड की सुविधा मिलेगी

● माता सुंदरी पार्किंग

● शांति वन पार्किंग

● वेलड्रोम रोड के नीचे