चंडीगढ़. पंजाब को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है। दरअसल पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा मान सरकार के बुलाए गए विशेष सत्र को गैर कानूनी करार दिया गया था, इसके बाद पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में पंजाब सरकार की ओर से कहा गया था कि विधानसभा में पास किए बिलों को राज्यपाल मंजूरी नहीं दे रहे हैं। राज्य सरकार ने राज्यपाल के रवैये के खिलाफ 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

Important hearing in Supreme Court regarding the attitude of Punjab Governor

इससे पहले इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 2 नवंबर को होनी थी पर उस समय अदालत ने इसे 6 नवंबर को तय कर दिया था। इसके तहत आज सरकार की याचिका पर सुनवाई होगी।