पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। नक्सलियों का एक बार फिर नापाक मंसूबों का अंजाम देते हुए बचेली भांसी के बीच रेल पटरी उखाड़ दी. रेल पटरी उखाड़ने की वजह से वहां से गुजर रही मालगाड़ी दुर्घटना होते-होते बाल-बाल बची. पटरी उखाड़ने की वजह ट्रेन डिरेल हो गई और पटरी से नीचे उतर गई. गनीमत यह रही कि ट्रेन की स्पीड काफी कम थी और ड्राइवर की सूझ-बूझ की वजह से मालगाड़ी के डिब्बे पलटते-पलटते बचे.
मामला 29-30 अगस्त की दरम्यानी रात्रि का है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने अप लाईन की 10 मीटर पटरी उखाड़ दी. पटरी उखाड़े जाने की वजह से वहां से गुजर रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई. दुर्घटना की जानकारी लगने के बाद रेलवे का अमला और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए. रेलवे के अमले द्वारा पटरी सुधारने का काम किया जा रहा है. उधर मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है.
आपको बता दें कि इन क्षेत्रों में अक्सर नक्सली इसी तरह की वारदात को अंजाम देते रहे हैं.