आपने सोने-चांदी, पैसों की लूटपाट की घटनाएं पढ़ी या सुनी होगी, लेकिन इस बार सड़क डकैती का मामला उजागर हुआ है. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें लोग सड़कों पर लूटपाट करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि लोगों के बीच हाइवे पर डकैती की होड़ चल रही है.

यह मामला बिहार के जहानाबाद जिले के मखदूमपुर के उधन विगा गांव का है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नई सड़क बनाई जा रही है. इस दौरान लोग सड़क निर्माण के लिए बिछाई गई सामग्री को लेकर जा रहे. जानकारी के मुताबिक, यहां सड़क निर्माण का कार्य मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत कराया जा रहा था, वहां निर्माण भी चल रहा है, लेकिन भगवान जाने कब खत्म होगा, क्योंकि जो नहीं बना वह लूट लिया गया.

कुछ लोग कहते हैं कि इस सड़क का 3 किलोमीटर हिस्सा बनना चाहिए. इसकी स्थापना करीब तीन माह पहले स्थानीय राजद विधायक सतीश कुमार ने की थी. पहले विधायक की पहल पर काम शुरू हुआ था, लेकिन पूरा नहीं हुआ. क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि कुछ निवासी हर बार काम पूरा होने पर सामग्री लूट लेते हैं.